Top Charirty Organization In Rajasthan
Top Charirty Organization In Rajasthan
वास्तव में संकटकाल में कुछ भी इतना कारगर नही हो सकता जितना की मानवता।भजन फाउंडेशन - Top Charirty Organization In Rajasthan, की मानवता की इसी विचारधारा को व्यक्त करते हुए "आहत को राहत" पहुंचाने के मिशन में तैयार की गयीं रोजमर्रा के सामान की किट जरूरतमन्दों की जिंदगी को सुचारू रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
Together We Are Always Stronger
साथ रहना सबसे इम्पोर्टेन्ट जरुरत है। कठिनाई के समय पीड़ित को संभालने में भजन फाउंडेशन के परोपकारी आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमारे इवेंट उन सभी मददगार को साथ लाने का काम करते हैं जिनके दिल में व्यथितों की सेवा करने की प्रबल इच्छा होती है। संस्था में हम मानते है कि ऐसे निस्वार्थ कार्यक्रमों में परमात्मा साथ होते हैं।
Top Charirty Organization In Rajasthan
Sharing is Caring
एक ही धरती पर एक ही मानव जाति के जीवन में इतना अंतर होना दुर्भाग्य का विषय है। जगह जगह अलग अलग विषम परिस्थितियों में जीवन जी रहे लोगों की दशा से मन व्यथित हो जाता है। अपने आसपास ऐसा महोल जहां एक ओर निराशा लाता है वही दूसरी ओर मानवता की सेवा का अवसर भी प्रदान करता है।
Dr. कुणाल शर्मा, डेडिकेटेड सेवियर, भजन फाउंडेशन।
अपील बटन का उपयोग करके मेरे साथ कृपया अपनी पीड़ा साझा करें। मानव सेवा मेरा सबसे बड़ा धर्म एवं जीविका में समानता लाना धरती पर सबसे मुख्य दायित्व है।
Comments
Post a Comment